Sanjay Raut Join Congress: महाराष्ट्र के मंत्री और BJP विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने रविवार (2 फरवरी) को एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि Shiv Sena-UBT के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) दिल्ली में Congress Leaders से मुलाकात कर रहे हैं। राणे के अनुसार, संजय राउत कांग्रेस ज्वाइन करने की तैयारी में हैं और इसीलिए वह पार्टी के टॉप लीडर्स से बातचीत कर रहे हैं।
Rajya Sabha Term खत्म होने की वजह?
नितेश राणे का कहना है कि संजय राउत का राज्यसभा कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। लेकिन Uddhav Thackeray की पार्टी (Shiv Sena-UBT) के पास उन्हें दोबारा जीत दिलाने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं। November Elections में 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना-यूबीटी को सिर्फ 20 सीटें मिली थीं।
Nagpur, Maharashtra: Minister Nitesh Rane says, "Sanjay Raut should first take care of his own ‘langot’; his ‘nada’ is coming loose. There is huge resentment in UBT over Aaditya Thackeray's working style. Who will remain in UBT, and for how long will Sanjay Raut stay there?…" pic.twitter.com/WTgNTtPTlW
— IANS (@ians_india) February 2, 2025
Sanjay Raut को खुलासा करना चाहिए – Nitesh Rane
नितेश राणे ने कहा कि संजय राउत को अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखकर बताना चाहिए कि वो कब तक शिवसेना-यूबीटी में रहेंगे। साथ ही, उन्हें ये भी साफ करना चाहिए कि वो दिल्ली में कांग्रेस के किन नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।
मीडिया से सवाल, लेकिन कोई Reaction नहीं
जब मीडिया ने Sanjay Raut से इस मुद्दे पर सवाल करने की कोशिश की, तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
Rane vs. Raut – Political Clash Continues
नितेश राणे का ये बयान ऐसे समय आया है जब संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने दावा किया था कि CM Devendra Fadnavis और Deputy CM Eknath Shinde के बीच टकराव की वजह से राज्य का शासन प्रभावित हो रहा है।
अब देखना होगा कि संजय राउत इस दावे पर क्या जवाब देते हैं और क्या सच में वह Congress में शामिल होने जा रहे हैं?