चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

chandan gupta verdict

Lucknow NIA Special Court ने कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। ये फैसला करीब सात साल की लंबी सुनवाई के बाद आया। गुरुवार को कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था, जबकि सबूतों की कमी के चलते दो आरोपियों को बरी कर दिया गया।

चंदन गुप्ता के परिवार ने इस फैसले पर संतोष जताया। उनकी बहन, कीर्ति गुप्ता, ने कहा, “हम चाहते थे कि मुख्य आरोपियों को फांसी हो, लेकिन हम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं।”

दोषियों के नाम

फैसले में वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद, मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, अकरम, तौफीक, खिल्लन, शवाब अली खान, राहत, सलमान, मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफर, साकिर, खालिद परवेज, फैजान, इमरान, साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, और मुनाजिर (जो कासगंज जेल में बंद था) को उम्रकैद की सजा दी गई।

कोर्ट में क्या हुआ?

शुक्रवार को सज़ा के बिंदु पर सुनवाई हुई। सरकारी वकील ने सभी दोषियों के लिए death penalty की मांग की, जबकि दोषी सलीम ने अपनी medical condition का हवाला देते हुए रहम की गुहार लगाई। सलीम ने बताया कि उसे हफ्ते में दो बार dialysis करानी पड़ती है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

कब हुई थी चंदन गुप्ता की हत्याकांड

चंदन गुप्ता की हत्या 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पथराव और फायरिंग के दौरान चंदन को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कासगंज में तीन दिन तक कर्फ्यू लगा और मामला SIT को सौंपा गया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “कोर्ट ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया होगा। ये फैसला न्याय की जीत है, और इसे सम्मानपूर्वक देखा जाना चाहिए।”
इस फैसले से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि ये घटना न्याय व्यवस्था पर विश्वास को मजबूत करती है।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *