Chhaava की दहाड़ में Bollywood – South ढेर, हुई इतनी कमाई

Chhava Movie Collection VK News
Chhava Movie Collection VK News

Chhaava Movie Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने अपने ओपनिंग डे पर आग लगा दी है। Sacknilk की Early Trend Report के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया है।

ये आंकड़े शुरुआती हैं, लेकिन इससे साफ है कि ‘छावा’ ने इस साल रिलीज हुई Bollywood और South की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

ब्लॉकबस्टर ओपनिंग, फिल्म क्रिटिक्स ने भी की तारीफ

साल 2025 में कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन किसी ने भी इतनी शानदार Opening नहीं की। ‘छावा’ को Audience के साथ-साथ फिल्म Critics से भी जबरदस्त सराहना मिल रही है।

फिल्म मराठी लेखक शिवाजी सावंत के फेमस नॉवेल ‘छावा’ पर बेस्ड है और इसे Maddock Films के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी जैसे दमदार एक्टर्स नजर आ रहे हैं।

Grand Visuals और Power-packed Action ने जीता दिल

फिल्म में Bhavy Sets, दमदार कहानी और शानदार Action Sequences की वजह से हर कोई इसे पसंद कर रहा है। इसके साथ ही Cinematography भी लाजवाब है, जिसने फिल्म को Visual Treat बना दिया है।

Box Office पर ‘छावा’ का दबदबा जारी

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये फिल्म Weekend तक अपने Budget की आधी कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट ₹130 करोड़ बताया जा रहा है, और जिस स्पीड से ये कलेक्शन कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी

अब सभी की नजरें Weekend Collection पर टिकी हैं। जिस तरह से फिल्म को Audience का जबरदस्त Response मिल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये 2025 की सबसे बड़ी Blockbuster बन सकती है।