Chhava Movie Review: Chhava फिल्म सिनेमा घरों में लग चुकी है। वैलेंटाइन डे होने की वजह से सुबह से ही छावा को कपल्स का प्यार मिल रहा है। अब सवाल ये है कि आखिर छावा फिल्म कैसी है। तो छावा का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। कहानी में Chhatrapati Shivaji Maharaj का निधन हो चुका है, और Mughal Emperor Aurangzeb को लगता है कि अब Deccan में उसे टक्कर देने वाला कोई नहीं बचा।
उसे यकीन है कि अब वो Marathas पर पूरी तरह शासन कर सकेगा। मगर उसे अंदाजा भी नहीं कि Shivaji Maharaj का 24 साल का fearless और daring बेटा Sambhaji यानी Chhava (Vicky Kaushal) अपने पिता के Swarajya के सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह committed है। Sambhaji की पत्नी (Rashmika Mandanna) भी अपने वीर पति के इस मिशन में उसके साथ खड़ी है।
Sambhaji अपने सेनापति Hambirrao Mohite (Ashutosh Rana) और बहादुर Maratha warriors के साथ Aurangzeb के stronghold Burhanpur पर हमला करता है। ये युद्ध Mughal Empire को हिला कर रख देता है। इस battle के बाद ही Aurangzeb, उसकी बेटी (Diana Penty) और विशाल Mughal Army को Sambhaji के शौर्य का एहसास होता है।
Sambhaji और उसकी army अगले 9 साल तक Mughal forts पर लगातार हमला करके Aurangzeb की strategy को तबाह कर देती है। Sambhaji अब Aurangzeb के लिए वो obstacle बन चुका था, जिसे वो अपनी सारी political tactics के बावजूद हटा नहीं पा रहा था।
लेकिन फिर एक twist आता है—अपने ही लोगों द्वारा betrayal! Sangameshwar में घात लगाकर बैठा Aurangzeb आखिरकार Sambhaji को कैद कर लेता है। इसके बाद वो उसे ऐसी brutal physical torture देता है, जिससे किसी की भी रूह कांप जाए। लेकिन क्या Chhava अपने दुश्मन के सामने झुक जाएगा? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
कैसा है Direction & Screenplay
‘Zara Hatke Zara Bachke’, ‘Mimi’ और ‘Luka Chuppi’ जैसी फिल्मों के director Laxman Utekar इस बार एक grand historical period drama लेकर आए हैं। ये फिल्म एक ऐसे दौर की कहानी कहती है, जिसे इतिहास की किताबों में कुछ ही लाइनों में समेट दिया गया है।
इससे पहले Medha Deshmukh की book ‘Life and Death of Sambhaji Maharaj’ पर बनी मराठी फिल्म ‘Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj’ ने काफी चर्चा बटोरी थी। लेकिन ‘Chhava’ उस legacy को और बड़े canvas पर लेकर आती है।
फिल्म की शुरुआत ही goosebumps देने वाले battle sequences से होती है, जो इसे एक high-energy setup देता है। पहले half में फिल्म Sambhaji की bravery और उसके character को establish करने में थोड़ा समय लेती है, लेकिन second half में story gripping हो जाती है। हालांकि, director का पूरा focus Sambhaji की valor & battlefield heroism पर है, जिससे उसकी personal backstory थोड़ी underdeveloped लगती है।
कैसा है Action & Cinematography
Action sequences top-notch हैं! दमदार, stylish और well-choreographed fight scenes audience को edge-of-the-seat experience देते हैं। Cinematography visually stunning है, जो Maratha Empire की grandeur को perfectly capture करती है।
अगर आप historical war films के fan हैं और एक high-octane action-packed कहानी देखना चाहते हैं, तो ‘Chhava’ आपको जरूर पसंद आएगी।