ताइवान के साथ बढ़ते tension के बीच China ने Japan को बड़ी धमकी दी है। China के Foreign Minister Wang Yi ने Japan पर atomic bomb से हमला करने की धमकी दी है। Chinese Foreign Minister ने कहा कि Japan को अपने Hiroshima और Nagasaki के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हम उससे भी ज्यादा pain दे सकते हैं।
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, China के Foreign Minister Wang Yi ने American tariffs पर बात करते हुए Japan पर भी निशाना साधा। Wang Yi ने कहा, “Japan Hiroshima पर हुए atomic attack का 80 years पूरा करने जा रहा है। हम उसके लिए अपनी sympathy प्रकट करते हैं, लेकिन अगर Japan नहीं सुधरता है तो हम उससे भी ज्यादा pain दे सकते हैं।”
Tokyo के support पर उड़ रहा Taiwan
China के Foreign Minister Wang Yi ने कहा, “Taiwan हमारे देश का हिस्सा है। Taiwan के लोग Tokyo के support पर उड़ रहे हैं। Japan जानबूझकर China में instability create करने की कोशिश कर रहा है और ऐसे में China चुप नहीं रहेगा।” Wang Yi ने कहा कि Asia continent के किसी भी country के बीच कोई rivalry नहीं है। यहां सब ठीक है।
उन्होंने आगे कहा, “China की कोशिश पूरे world में complete peace बहाल करने की है। हम हमेशा से peace के पक्ष में रहे हैं और future के लिए यही चाहते हैं। China चाहता है कि 3 years से ज्यादा से जारी Russia और Ukraine war खत्म हो और दोनों देशों के बीच peace agreement हो जाए।” हालांकि, इस दौरान Wang Yi ने Ukraine में peace forces भेजने को लेकर कोई statement नहीं दिया।
China दो बार पहले भी intimidation की कर चुका है कोशिश
गौरतलब है कि पिछले कुछ months में China Japan को intimidate करने की कोशिश कर चुका है। China ने Japan की सीमा में fighter jets और warships भेज दिए थे, जिसके बाद Japan के officials alert हो गए। वहीं, Japan ने China पर provocation का आरोप भी लगाया।
China और Taiwan की navy के बीच कुछ days पहले clash भी हो गई थी और China ने Pacific Ocean में strong defense setup कर दिया है। वहीं, United States भी Taiwan को support कर रहा है. Taiwan ने US से weapons खरीदने का decision लिया। हालांकि, China का कहना है कि Taiwan Japan की strength पर overconfident हो रहा है और मजबूत होने की कोशिश में जुटा है।