CM Arvind Kejriwal की मुसीबतें नहीं हुई कम, कोर्ट ने सुनाया फैसला

अब तो ऐसा लग रहा है कि जैसे CM Arvind Kejriwal की मुसीबतें कभी कम नहीं होंगी और शायद उन्हें जेल से ही अपनी सरकार चलानी पड़ेगी. Delhi Liquor Policy Case में जेल में बंद CM Arvind Kejriwal की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने अब 7 मई तक और बढ़ा दी है.  nDelhi Liquor Policy Case में CM Arvind Kejriwal को ED ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था और 1 से 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था, जिसके बाद से ही ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा. अगली सुनवाई के बाद एक बार फिर कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी. nnDelhi’s Rouse Avenue Court extends Judicial Custody till May 7 of Delhi CM Arvind Kejriwal and BRS Leader K Kavitha and one Chanpreet Singh in ED case related to the Excise Policy matterAll the accused were produced virtually before the court from Tihar.n— ANI (@ANI) April 23, 2024nnnnED से मांगा जवाब nसुप्रीम कोर्ट ने CM की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होगी. इससे पहले 15 अप्रैल को सुनवाई के दौरान ED के वकील एस वी राजू ने कहा कि केजरीवाल जवाब सही तरीके से नहीं दे रहे है, क्योंकि पूछताछ के दौरान उन्होंने कई अहम जानकारियां छिपाई है, जो जांच करने पर धीरे-धीरे सामने आ रही है.    n इंसुलिन की मांग nकेजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने पर इंसुलिन की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने 22 अप्रैल को एम्स के डॉ का बोर्ड बनाने का आदेश दिया थास जिसमें तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को इंसुलिन दी गई है.  

Exit mobile version