CM Arvind Kejriwal ने बताया कैसे दिल्ली में ‘आप’ सरकार लाएगी रामराज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिक और देश का लालन-पोषण करने वाले किसानों को मैं सलाम करता हूं. nइसके बाद उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें श्री राम की भक्ति करनी चाहिए वहीं, दूसरी तरफ उनके आदर्शों को भी अपने जीवन में ढालने की जरूरत है. हमें देश मे प्यार-मोहब्बत बांटना है. nnपूरे देश ने अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया है। आज हम सभी को भगवान राम के त्याग और मर्यादा को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। pic.twitter.com/jIip6kMXIrn— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2024nnnnराम के आदर्शों को अपनाएं nसीएम ने आगे कहा कि भगवान राम ने अपने पिता के एक वचन के लिए 14 वर्षों के लिए घर छोड़कर जंगल में बिताए थे जिससे हमें त्याग करने की सीख मिलती है, हमें अपने निजी जीवन में किसी चीज के त्याग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. भगवान राम किसी जाति या भेदभाव को नहीं मानते थे इसलिए उन्होंने शबरी के झूठे बैर खाए थे. आज हमारा समाज जाति और धर्म में बंटा है, जिसे हमें खत्म करना जरूरी है. nnदिल्ली को हम राम राज्य के 10 सिद्धांतों के आधार पर चला रहे हैं, जिसमें सबको बराबरी का हक़ मिलता है। pic.twitter.com/OtJOGd2mzZn— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2024nnnnइसके बाद सीएम ने राम मंदिर को दिल्ली से जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर रामराज्य लाने की इस तरह की जा रही कोशिश..nn24 घंटे बिजली सप्लाई की, पॉवर कट कम किया और मुफ्त बिजली दी. nलोगों को फ्री पानी दिया जा रहा है. nबुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना। अयोध्या भी लेकर जाएंगे. nसुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगवाई. n12 लाख लोगों को रोज़गार दिया गया. nअन्य राज्यों के मुकाबले महंगाई कम की है। महंगाई रामराज्य में बाधा है. nसभी धर्म, जाति के लोगों को बराबर मानना है। सभी काम ईमानदारी से करना है. nदिल्ली के अंदर कोई भूखा नहीं रहना चाहिए. nसबको समान और अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, इसके लिए स्कूलों का निर्माण किया. nसभी को एक समान और अच्छा इलाज मिलें. nn

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *