Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार (1 फरवरी) को Prayagraj पहुंचे। अपने busy schedule के बावजूद, उन्होंने दौरे के समापन से पहले Swaroop Rani Nehru Hospital (SRN) में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने सभी devotees का हालचाल जाना और उनके treatment status की जानकारी ली।
CM Yogi Ensures Proper Medical Care
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद doctors से विस्तृत रिपोर्ट ली और घायलों को best medical facilities देने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए कहा, “प्रदेश सरकार आपकी पूरी देखभाल कर रही है। इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।”
एक महिला श्रद्धालु से बात करते हुए सीएम योगी ने उसे सांत्वना दी और कहा, “घबराओ मत, सब ठीक हो जाएगा।”
Mouni Amavasya Incident: CM’s Immediate Action
मौनी अमावस्या के Amrit Snan के दौरान Sangam Nose पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को SRN Hospital में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहले ही Chief Secretary और DGP ने अस्पताल जाकर injured devotees को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।
CM Yogi’s Hospital Visit
अस्पताल में, मुख्यमंत्री ने one-by-one हर injured pilgrim का हाल जाना और डॉक्टरों को proper medical care देने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और श्रद्धालुओं की safety और recovery सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के एक अस्पताल में महाकुंभ भगदड़ पीड़ितों से मुलाकात की। pic.twitter.com/nJUEWbm8Cd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
Devotees Seek Assistance
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने hospital rounds के दौरान एक घायल महिला से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि injury location क्या है और क्या उनके परिवार वाले मिलने आ रहे हैं।
एक अन्य महिला श्रद्धालु ने CM Yogi से अनुरोध किया कि hospital discharge के बाद उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत आदेश दिए कि transportation और essential assistance की पूरी व्यवस्था करवाई जाए।
Government’s Commitment
इस घटना के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी श्रद्धालुओं की safety, medical assistance और post-treatment care को top priority पर रखा है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि हर संभव सहायता दी जाएगी ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।



