CM Yogi- लातों के भूत बातों से नहीं मानते, CM ने बताया इलाज

CM Yogi on Bengal Riots VK News
CM Yogi on Bengal Riots VK News

CM Yogi On Murshidabad Riots : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में वक्फ अधिनियम 2025 (Waqf Act 2025) के विरोध में भड़की हिंसा अब भी चर्चा में है। हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बंगाल हिंसा को लेकर तीखा बयान देते हुए विपक्ष और ममता सरकार पर निशाना साधा है।

जिसे बांग्लादेश पसंद है, वो वहीं चला जाए- CM Yogi

CM Yogi ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाइयों को ‘शांतिदूत’ कहा जा रहा है। सेक्युलरिज़्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट मिल रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते। ये दंगाई डंडे से ही मानेंगे। जिन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है, वे भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हैं? ऐसे लोगों को वहीं भेज देना चाहिए।”

CM Yogi का कांग्रेस, सपा और TMC पर वार

सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कैसे मुर्शिदाबाद में लगातार एक हफ्ते तक आगजनी, लूटपाट और हिंसा का तांडव हुआ, लेकिन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) जैसे दल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते इन पार्टियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के मुद्दे को नजरअंदाज किया है।

हिंसा की पीड़ा हिंदुओं ने सही- CM Yogi

CM Yogi ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का स्वागत करते हुए कहा, “मैं वहां के न्यायालय का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने का आदेश दिया। अब वहां केंद्रीय बलों की तैनाती से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हिंसा की जो पीड़ा वहां के हिंदुओं ने सही है, उसे कोई नहीं समझ सकता।”

क्या है वक्फ अधिनियम 2025?

वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 (Waqf Act 2025) को लेकर पश्चिम बंगाल में भारी विरोध हो रहा है। ये अधिनियम वक्फ बोर्ड को और अधिक अधिकार देने की बात करता है, जिसमें ये प्रस्ताव शामिल है कि कोई भी संपत्ति जिसे वक्फ संपत्ति घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Murshidabad Riots में बड़ा खुलासा, 500-500 लेकर किया दंगा?

उस पर कानूनी प्रक्रिया के बिना कोई दावा नहीं किया जा सकता। कई लोगों का आरोप है कि इस कानून का दुरुपयोग कर निजी संपत्तियों को वक्फ घोषित किया जा रहा है, जिससे सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है। यही कानून बंगाल के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की वजह बना।

मुर्शिदाबाद और भांगड़ में हाल ही में जो घटनाएं हुईं, उनमें वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। जगह-जगह जले हुए वाहन, लूटे गए शॉपिंग मॉल, और फार्मेसियों में तोड़फोड़ देखने को मिली। रविवार को मुर्शिदाबाद की सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं और लोग अपने घरों में ही कैद रहे।

मालदा में शरण लेने मजबूर

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सैकड़ों लोग हिंसा से बचने के लिए नदी पार करके मालदा जिले में पहुंचे और वहां शरण ली। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अब हालात नियंत्रण में हैं और इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।

हरदोई में CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में थे, जहां उन्होंने 650 करोड़ रुपये की लागत वाली 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी मंच से उन्होंने बंगाल हिंसा और वक्फ कानून पर अपना कड़ा रुख जाहिर किया।

पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति न सिर्फ राज्य सरकार की प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठा रही है, बल्कि केंद्र और अन्य राज्यों के नेताओं को भी चिंतित कर रही है। वक्फ अधिनियम 2025 के खिलाफ हो रहे विरोध और उस पर भड़की हिंसा पर अभी भी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं जारी हैं। देखने वाली बात ये होगी कि ममता सरकार इस चुनौती से कैसे निपटती है और क्या इस कानून में संशोधन किया जाएगा या नहीं।