Delhi Chief Minister Name 2025: 27 साल बाद सत्ता में लौटी BJP अब CM selection को लेकर एक crucial meeting करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BJP विधायक दल की meeting सोमवार (17 फरवरी) को होगी, जिसमें next CM का नाम तय किया जाएगा। सभी विधायकों को officially informed कर दिया गया है, और ये बैठक दिल्ली प्रदेश कार्यालय में होगी।
चुनाव और नतीजे: BJP की जबरदस्त वापसी
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव हुए थे और 8 फरवरी को नतीजे आए। इस बार BJP ने शानदार comeback करते हुए 70 में से 48 सीटें जीत ली हैं। हालांकि, BJP ने चुनाव से पहले कोई CM face announce नहीं किया था।
पहले से ये अनुमान था कि PM Modi के US tour से लौटने के बाद ही पार्टी अपने CM candidate का ऐलान करेगी। चूंकि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है, ऐसे में शपथ ग्रहण (oath-taking ceremony) जल्द हो सकता है।
कौन बनेगा दिल्ली का नया CM?
पिछले कुछ दिनों में मनजिंदर सिंह सिरसा, रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा जैसे नाम चर्चा में रहे हैं। BJP को सभी communities – जाट, सिख, पूर्वांचली वोटर्स का समर्थन मिला है। इसलिए, नए CM selection में इन सभी factors को ध्यान में रखा जाएगा। सोमवार की meeting के बाद शपथ ग्रहण की तस्वीर साफ हो जाएगी।
जनता की BJP से Expectations
दिल्ली की जनता ने AAP को 10 साल बाद सत्ता से बाहर कर BJP को मौका दिया है, जिससे उनकी expectations भी बढ़ गई हैं। BJP ने अपने संकल्प पत्र (manifesto) में कई बड़े वादे किए हैं, जैसे –
यमुना सफाई अभियान (जिसका जिक्र खुद PM Modi ने अपनी विजय स्पीच में किया था)
महिलाओं को ₹2500 प्रति माह की गारंटी
अब जनता चाहती है कि नई सरकार इन वादों को on-ground implement करे। सोमवार की बैठक के बाद दिल्ली की political picture और ज्यादा clear हो जाएगी।