दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचेगे मेरठ, PM Modi ने किया Namo Bharat Train के दूसरे फेज का उद्घाटन

Namo Bharat Train VK News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 5 जनवरी को Delhi-Meerut Namo Bharat Corridor के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया। ये खंड साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच है। पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे हिंडन एयरबेस से साहिबाबाद पहुंचे और साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर भी किया।

Interaction with Kids on the Train
इस सफर के दौरान, पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने उन्हें कई गिफ्ट्स दिए, जिनमें पेंटिंग्स आदि शामिल थीं। ये मुलाकात बच्चों के लिए बेहद खास रही और उनके साथ की गई बातचीत ने सफर को और यादगार बना दिया।

Benefits of the New Corridor

ये परियोजना दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी।

  • यात्रा का समय कम होगा।
  • सफर में सुरक्षा, विश्वसनीयता, उच्च गति, और आराम का नया अनुभव मिलेगा।
  • अब से न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक की यात्रा और भी आसान हो जाएगी।

Train Timings and Fare

  • नमो भारत ट्रेनें यात्रियों के लिए शाम 5 बजे से हर 15 मिनट पर उपलब्ध होंगी।
  • सामान्य कोच का किराया: 150
  • प्रीमियम कोच का किराया: 225

Delhi Metro Phase-IV Expansion

पीएम मोदी ने इसके अलावा दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर के खंड का भी उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 1200 करोड़ है।

  • ये फेज-IV का पहला खंड है, जो दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को और विस्तार देगा।
  • इसके साथ, रिठाला-कुंडली खंड (26.5 किमी लंबा) का शिलान्यास भी किया गया, जिसकी लागत 6230 करोड़ होगी।

Impact on Local Areas

  • पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी जैसे क्षेत्रों को कनेक्टिविटी में बड़ा लाभ होगा।
  • रिठाला और कुंडली के बीच नया कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को सुधारने का काम करेगा।

Transforming Travel for Millions

इस नई परियोजना से लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। नमो भारत कॉरिडोर और दिल्ली मेट्रो फेज-IV के विस्तार से दिल्ली-एनसीआर के बीच यात्रा का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। यह परियोजना न केवल यात्रा को तेज और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *