हो गया फाइनल, दिल्ली की CM बनेंगी Nupur Sharma ?

Nupur Sharma VK News

Delhi New Chief Minister 2025: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की धमाकेदार जीत तो हो गई। लेकिन अब एक बड़ा सवाल उठ रहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? कई नाम चर्चा में हैं, लेकिन Social Media पर एक और नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है – Nupur Sharma।

Social Media पर उठी Nupur Sharma को CM बनाने की मांग

दिल्ली चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही #NupurSharma ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं और कुछ ने तो X Polls भी शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा –
“लगे हाथ दिल्ली की CM नूपुर शर्मा जी को बना दो!”
वहीं, दूसरे ने कहा – “उम्मीद है कि Nupur Sharma वापस आएंगी और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी..?”

सक्रिय राजनीति से दूर लेकिन चर्चा में Nupur Sharma

Nupur Sharma पिछले कुछ वर्षों से Active Politics से दूर हैं। एक Controversial Statement के बाद BJP ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से उन्होंने कोई पब्लिक अपीयरेंस नहीं दी, न ही किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल हुईं। हालांकि, उनके नाम की चर्चा अक्सर होती रहती है।

BJP हाईकमान क्या फैसला लेगा?

BJP की दिल्ली में बड़ी जीत के बाद पार्टी हाईकमान जल्द ही CM फेस का ऐलान करेगा। हालांकि, नूपुर शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त डिमांड है, लेकिन पार्टी नेतृत्व क्या फैसला लेता है, ये देखने वाली बात होगी।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *