Diwali: 1 रुपया बना देगा धनवान, दिवाली की रात जरूर आजमाएं ये उपाय

दीपावली का पर्व यानी प्रकाश का पर्व. मान्यता है कि दीपावली की रात बहुत खास होती है. इसी समय मां लक्ष्मी का आगमन होता है, माना जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी की पूर्ण विधि-विधान से इस दिन पूजा होती है. वहां मां लक्ष्मी सबसे पहले उस घर में प्रवेश करती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. ऐसे में कई प्रकार के उपाय धन प्राप्ति की कामना से किए जाते हैं.nदीपावली की रात काजल बनाने से लेकर एक रुपये के सिक्के तक का उपाय बड़ा लाभकारी माना जाता है. आज हम आपको दीपावली पर एक रुपये के सिक्के से किए जाने वाले धन लाभ के उपाय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.nदीपावली के दिन एक रुपये के सिक्के का उपायnमान्यता है कि दीपावली के दिन किए जानें वाले सभी उपाय मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से फलित होते हैं. लेकिन उन उपायों को करने का सही नियम पता होना जरूरी है. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के दौरान एक रुपये के सिक्के की पूजा भी की जाती है. nएक रुपये का सिक्का आप मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उनके चरणों में चढ़ा दें. पूजा समाप्त होने के बाद इसे घर की छत पर एक जलते दीये के नीचे पूरी रात रख दें. दीपावली के अगले दिन इस सिक्के को आप उस जगह रखें जहां आप अपना धन घर में रखते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से आपको कभी धन की हानी नहीं होगी.nमां लक्ष्मी की पूजा में रखा जाने वाला एक रुपये के सिक्के को लाल कलावे में बांध लें और अपने घर की तीजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपका धन बढ़ता रहेगा और घर में पैसों की बरकत होगी.nएक रुपये के सिक्के को सरसों के तेल वाले दीपक के नीचें रखें और फिर दीया जलाएं तभी यह विधि पूर्ण मानी जाएगी. nमां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो उनको चढ़ाए हुए सिंदूर, अक्षत और कलावे को एक रुपये के सिक्के पर लगा दें और उसी चढ़ाएं हुए कलावे से उसे बांध कर ऐसी जगह रखें जहां आप धन रखते हों. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा शीघ्र मिलेगी.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *