DMK के पूर्व अधिकारी जाफर सादिक का मामला जब से सुर्खियों में आया है तब से विवादों से घिरा हुआ है. 2000 करोड़ के ड्रग रैकेट के मामले जाफर सादिक अब NCB की गिरफ्त में है. जफर सादिक तमिल फिल्मों का निर्माता है और तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK के बेहद करीबी है. हाल ही में ED ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की FIR के आधार पर जफ़र सादिक पर ड्रग्स कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. nबता दे की जफर सादिक डीएमके के नेता रहे है और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उसे NCB ने जयपुर से गिरफ्तार किया है.. लेकिन अब माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी से DMK नेता उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ सकती है. nnஇந்த பதிவுகளையும் உடனடியாக டெலீட் பண்ண சொல்லுங்க.



