शपथ लेते ही Donald Trump ने उड़ाई नींद, सेना को दिया बड़ा आदेश

Donald Trump VK News

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार (20 जनवरी 2025) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप पूरी तरह एक्शन मोड में दिखे और अपने पहले ही भाषण में बड़े फैसलों का ऐलान कर दिया। उन्होंने अमेरिका को एक नई दिशा देने की बात करते हुए कई सख्त कदम उठाने की घोषणा की।

ड्रग्स तस्करों पर सख्ती और नेशनल इमरजेंसी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में ड्रग्स तस्करों को आतंकी घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) को देश से बाहर किया जाएगा। ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी का ऐलान करते हुए सीमा पर दीवार बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

“अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो चुका है”
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, “अमेरिका का Golden Age अब शुरू हो रहा है। इस दिन से हमारा देश तेजी से विकास करेगा और पूरी दुनिया में सम्मानित होगा। अमेरिका पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और असाधारण बनेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि America First नीति पर काम किया जाएगा और देश में बदलाव की लहर लाई जाएगी।

ट्रंप के बड़े ऐलान

  1. America First नीति पर फोकस।
  2. मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लागू और दीवार निर्माण।
  3. ड्रग्स तस्करों को आतंकी घोषित करेंगे।
  4. अवैध अप्रवासियों को बाहर निकाला जाएगा।
  5. अमेरिका में केवल दो जेंडर (Male और Female) मान्यता प्राप्त होंगे।
  6. पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण वापस।
  7. गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका
  8. Drill Baby Drill नीति लागू।
  9. टैक्स और टैरिफ बढ़ाकर दूसरे देशों पर दबाव।
  10. अमेरिका फिर से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
  11. अमेरिकी सेना स्वतंत्र और केवल राष्ट्रीय हितों पर फोकस करेगी।
  12. अंतरिक्ष में अमेरिका का दबदबा।
  13. रंगभेद नहीं, केवल प्रतिभा को प्राथमिकता।
  14. चीन का दबदबा खत्म करने का संकल्प।
  15. सेंसरशिप खत्म और हर नागरिक को Freedom of Speech

“अमेरिका के दुश्मनों को हराएंगे”
ट्रंप ने कहा, “अमेरिका के सामने कुछ भी असंभव नहीं है। हम अपने दुश्मनों को हराएंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। दुनिया अब हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। अमेरिका में अब केवल कानून का राज होगा।”

नई उम्मीदों के साथ नई शुरुआत

डोनाल्ड ट्रंप के इन बड़े ऐलानों ने न केवल अमेरिका में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मचा दी है। उनके फैसलों से साफ है कि वह अमेरिका को एक नई पहचान देने और अपनी पुरानी नीतियों को मजबूती से लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Related post

Punjab Farmers Scheme VK News

Punjab Farmers Scheme : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 500 करोड़

पंजाब सरकार ने ₹500 करोड़ के बजट के साथ एक व्यापक योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management – CRM) मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना है।

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *