मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. पहले चरण के तहत मंगलवार (7 नवंबर) को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं मिजोरम की सभी 40 सीटों मतदान होंगे. छत्तीसगढ़ की 20 सीटों में कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में हैं. 20 सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं.nछत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो, शाम 3 बजे तक चलेगी. वहीं, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 8 बजे तक चलेगा. इसके अलावा, मिजोरम की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 4 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे. n1 बजे तक इतने फीसद मतदानnnचुनाव आयोग ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मिजोरम में 1 बजे तक करीब 53 फीसद मतदान हुआ है. n11 बजे तक कहां कितनी फीसद हुआ मतदान?nचुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है. मिजोरम में 11 बजे तक 30.31 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है.nछत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने वोटिंग पर निकलने से पहले की पूजाnछत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने राजनंदगांव में अपने घर पर पूजा की. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के लिए निकलने से पहले रमन सिंह ने पूजा की. nमिजोरम के सीएम जोरमथंगा ने डाला वोट, बोले- ‘हम बनाएंगे सरकार’nमिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि ”मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे और हम अपने निर्वाचन क्षेत्र ‘आइजोल ईस्ट 1’ में भारी जीत हासिल करेंगे.”