बड़ी ख़बरें

Elli AvrRam के इस टैलेंट से इम्प्रेस हुए फैंस, वीडियो हुआ वायरल

Elli AvrRam अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहकर तारीफ बटोरती रहती हैं. उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की बाकी हसीनाएं भी फींकी हैं, लेकिन जब भी वो पर्दे पर उतरती हैं तो उनकी फिल्में कुछ खास जादू नहीं कर पाती. बिग बॉस (Bigg Boss) में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस अपने टैलेंट से फैंस का दिल जीत लिया है. nएली ने अपने इंस्टा पर फिल्म ‘एनिमल’  (Animal) के गाने  पर आइस स्केटिंग करते हुए एक वीडियो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा- ‘कोई बॉडी डबल नहीं, बस मैं बर्फ पर अपना काम कर रही हूं. पहले भी मैं मेरा नया फेवरेट गाना है. मुझे बस अपने स्टाइल में इस पर वाइब करना था. एक दिन फिगर-स्केटिंग गर्ल का रोल प्ले करने का सपना देख रही हूं. ये पैशन रियल है.’nnnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)nnnnnnएली के वीडियो ने जीता फैंस का दिल nएली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिस तरह से वो अपने अनोखे टैलेंट का प्रदर्शन कर रही हैं ये देखकर तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. न सिर्फ उनका बैलेंस और उनकी फ्लेक्सिबिलिटी ने लोगों का ध्यान खींचा बल्कि इतने मुश्किल टास्क के दौरान भी वो जो एक्सप्रेशन दे रही हैं वो भी काबिले तारीफ है. nफैंस ने लुटाया एली पर प्यार nएक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा ‘यह बढ़िया है ऐली! आप बहुत मल्टी टैलेंटेड हैं. आपको मुख्य भूमिका में लिया जाना चाहिए, जहां आपको अपनी अद्भुत छुपी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिले! दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘ऐसे ही करती रहो एली, हम जैसे लोग अपना पहला जुनून कभी नहीं भूलते. जारी रखो एली।’ तीसरे यूज़र ने लिखा,‘मैं आपके सभी स्किल्स से बहुत इम्प्रेस्सेड हूं! आप क्या नहीं कर सकते? आप अद्भुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं! बहुत प्रेरणादायक!’ अब ज्यादातर लोग एली अवराम के इस टैलेंट को इंस्पायरिंग बता रहे हैं. n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *