मजेदार

Kangana Ranaut की ‘Emergency’ का धमाका, अब तक कितनी हुई कमाई ?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Emergency’ आखिरकार कई विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म ने खास कमाल नहीं दिखाया। SGPC के विरोध के चलते पंजाब में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हुई, जिससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा। लेकिन फिर भी इमरजेंसी ने बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया है। पहले दिन की कमाई के मामले में कंगना की फिल्म को बड़ा फायदा हुआ है।


Emergency Movie Collection

  • ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।
  • फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये है, लेकिन इस धीमी शुरुआत से रिकवरी मुश्किल दिख रही है।
  • यहे कंगना रनौत की बीते 5 सालों में सबसे बड़ी ओपनिंग जरूर है, पर आंकड़े अब भी उम्मीद से कम हैं।

‘आजाद’ भी नहीं दिखा पाई कमाल

कंगना की फिल्म के साथ रिलीज हुई अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की ‘आजाद’ ने भी निराश किया।

  • इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ से भी कम का बिजनेस किया।
  • दोनों फिल्मों की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत दी है।

नेशनल सिनेमा डे का फायदा भी नहीं मिला

शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे के तहत टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये थी। इसके बावजूद:

  • ‘इमरजेंसी’ के सुबह और दोपहर के शोज में 10-13% सीटें ही भरी थीं।
  • शाम और रात के शोज में ऑक्यूपेंसी बढ़कर 36% तक पहुंची।

फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस

‘इमरजेंसी’, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।

  • फिल्म को खुद कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है।
  • समीक्षकों ने कंगना की एक्टिंग और फिल्म के कंटेंट की तारीफ की है।
  • हालांकि, ये तारीफ कलेक्शन में बदलती नजर नहीं आ रही।

कंगना की पिछली फिल्म की तुलना

  • कंगना की फिल्म ‘तेजस’ (2023) ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
  • ‘इमरजेंसी’ ने उससे बेहतर शुरुआत की है, लेकिन यह महामारी के बाद भी कंगना की फिल्मों की धीमी प्रगति को दिखाता है।

क्या ‘इमरजेंसी’ रफ्तार पकड़ पाएगी?

फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ और वीकेंड पर बढ़ते दर्शकों की जरूरत है।

  • यदि फिल्म अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दिखाती, तो इसे मेकिंग कॉस्ट रिकवर करना मुश्किल हो सकता है।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *