बड़ी ख़बरें

Emraan Hashmi के घर आई इतनी महंगी गाड़ी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!

किसिंग सीन्स से लेकर ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में विलन तक का सफर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के लिए बेहद खाद रहा. हर कोई उनकी अदाओं का फैन हो गया. वहीं अब सबको अपना दीवाना करने वाले इमरान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें एक्टर ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है. इंडिया की सबसे महंगी और लग्जरी कार उन्होंने अपने घर की पार्किंग में खड़ी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. nइमरान के घर एक नई चमचमाती रोल्स रॉयस (Rolls Royce) कार आई है जिसकी कीमत सुन सबके होश उड़ जाएंगे क्यूंकी सेलेब्स किसी छोटी-मोटी चीजों पर हाथ नहीं रखते. ऐसे में इमरान हाश्मी ने भी अपनी जेब से इस गाड़ी के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं इतने में तो कई बंगले खरीद सकते है. एक्टर की इस नई रोल्स रॉयस की कीमत 12 करोड़ 25 लाख रुपए हैं. इस कार की कीमत सुन सब हैरान है लेकिन जब से कार का वीडियो सामने आया है तब से सब उन्हें बधाई देते मज़ार आ रहे है nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)nnnnnn यूजर्स कर रहे कमेंटnएक यूजर ने लिखा- ‘बहुत-बहुत बधाई। जिगरा चाहिए भाई इतने पैसे कार पर खर्च करने के लिए भी.’एक ने कहा ‘शानदार कार वाला रोमांटिक हीरो.’ एक ने मजाक में लिखा, ‘लगता है किसिंग से मदद मिलती है.’ एक ने लिखा, ‘लगता है टाइगर 3 का पेमेंट आ गया.’ एक ने कहा ‘टाइगर 3 से सिर्फ इन्हें ही फायदा हुआ है. वहीं एक ट्रोलर बोला, ‘बेरोजगारी मे इतनी महंगी कार.’ n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *