EVM पर उठाए सवाल, CM Yogi ने ऐसे किया विपक्ष पर पलटवार

19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में पहले और दूसरे फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब तीसरे फेज की वोटिंग होनी है.    n26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव और EVM को लेकर एक अहम फैसला लिया और EVM की मदद से डाले गए वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के साथ क्रॉस-वैरिफिकेशन की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर कहा कि सिस्टम के किसी भी पहलू पर ‘आंख बंद करके अविश्‍वास’ करने से गलत संदेह पैदा हो सकता है. nCM Yogi Adityanath ने EVM पर सवाल उठाते हुए  कांग्रेस ओर इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहते है कि ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे. लोकसभा चुनाव में पुख्ता हार को देख कांग्रेस के लोग EVM पर दोषारोपण कर रहे हैं. nn#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… जब भी कांग्रेस, सपा या INDI गठबंधन से जुड़े दूसरे दल जब भी चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का प्रयास करते हैं। 2014 से लगातार आप ये बात सुन रहे हैं…गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में… pic.twitter.com/DG1rLZKIfon— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024nnnnबैलेट पेपर पर उठाए सवाल nCM Yogi ने EVM मुद्दे पर कहा है कि इंडी गठबंधन जब भी हार रहा होता है, तो अपनी हार का ठीकरा EVM पर डालने का प्रयास करता है. उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से पूछा कि गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में क्या बैलेट पेपर से सरकार बनी थी, 2004 में यूपीए की सरकार और 2018 में राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तथा दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार क्या बैलेट पेपर से बनी थी? nकांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए सवाल nCM Yogi आगे कहते है कि पहले चरण के मतदान से पहले हमने विकास, सुरक्षा और गरीब कल्याण के मुद्दे को जनता के सामने रखा. इसी बीच कांग्रेस का घोषणा पत्र सामने आया, जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ये भले ही कांग्रेस का न्याय पत्र हो सकता है, मगर देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए अन्याय पत्र है. इस घोषणापत्र में ही उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि अल्पसंख्यक समुदाय की रुचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता दी जाएगी.nnकांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के लोग देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी हार का ठीकरा EVM पर डालना चाहते हैं।जो लोग EVM को आज नकार रहे हैं, ये वही लोग हैं, जो ‘बैलेट’ लूटने का काम करते थे… pic.twitter.com/QLVi6QXqN0n— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 27, 2024nnnnगोमांस मामले में क्यों चुप हैं विपक्ष? nCM Yogi ने सवाल किया कि क्या अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का खानपान शेष समुदाय से अलग है. ऐसा क्या है जो बहुसंख्यक समाज खाना पसंद नहीं करता. इस देश का हिंदू गोमांस से पूरी तरह से परहेज करता है. गाय उसके लिए मां के समान है. कांग्रेस मुसलमानों को इसकी छूट देने का कुत्सित प्रयास कर रही है. यह कोई भी स्वीकार नहीं करेगा. nnकांग्रेस का घोषणा पत्र उनके लिए ‘न्याय पत्र’ हो सकता है, मगर भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए ‘अन्याय पत्र’ है… pic.twitter.com/X3ck10WqxMn— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 27, 2024nnnnकांग्रेस अल्पसंख्यकों से कर रही ऐसे वादेnCM Yogi ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को उनके व्यक्तिगत कानून का अधिकार देने की बात करती है. तो क्या तीन तलाक की कुप्रथा, जिसे मोदी जी की सरकार ने समाप्त किया है उसे दोबारा लागू किया जाएगा? क्या कांग्रेस शरिया कानून लागू करके देश का तालीबानीकरण करना चाहती है? 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *