FIR Against Ranveer Allahbadia: Famous YouTuber और influencer Ranveer Allahbadia को Supreme Court से बड़ा झटका लगा है। YouTube पर एक show के दौरान की गई controversial remark को लेकर देश के अलग-अलग states में FIRs दर्ज की गई थीं। इन्हीं के खिलाफ राहत पाने के लिए रणवीर Supreme Court पहुंचे थे, लेकिन उनकी urgent hearing की मांग को court ने खारिज कर दिया।
Supreme Court ने Urgent Hearing से किया इनकार
Friday को रणवीर के lawyer ने Supreme Court में urgent hearing की request की थी। उन्होंने दलील दी कि इस मामले में कई states में FIR दर्ज होने के कारण रणवीर को परेशान किया जा रहा है और उन्हें तुरंत राहत मिलनी चाहिए। हालांकि, Supreme Court ने इस मांग को reject कर दिया और कहा कि मामले की सुनवाई 2-3 दिनों के भीतर होगी।
Assam Police ने Ranveer Allahbadia को किया Summon
Chief Justice Sanjiv Khanna और Justice Sanjay Kumar की bench ने influencer के वकील Abhinav Chandrachud की दलीलों को सुना। उन्होंने अदालत को बताया कि Allahbadia को Assam Police ने summon किया है और उन्हें वहां appear होना है। हालांकि, अदालत ने तत्काल सुनवाई की जरूरत को नकारते हुए कहा कि याचिका को जल्द सूचीबद्ध किया जाएगा।
इस मामले को लेकर social media पर भी चर्चा तेज हो गई है। रणवीर Allahbadia, जो अपने motivational content और podcasts के लिए जाने जाते हैं, अब legal trouble में फंसते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि Supreme Court की अगली सुनवाई में उन्हें कोई राहत मिलती है या नहीं।