भारत में कब-किसे मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड ?

1.

भारत में कब-किसे मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड ? 

2.

आज सुबह 6:30 बजे IST (भारतीय मानक समय) पर गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards 2024) का आयोजन किया गया है. यह अवार्ड्स का 81वां संस्करण है जिसका लायंसगेट प्ले पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. 

3.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में भारत भी किसी से पीछे नहीं है. बॉलीवुड फिल्म 'RRR' भी टॉप लिस्ट में शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है भारत में कब-किसे मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड - 

4.

साल 1957 में फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ से भारत और गोल्डन ग्लोब्स के बीच ऐतिहासिक संबंध बनानी वाली ये पहली भारतीय फिल्म बनी. वी शांताराम द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 8वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सिल्वर बियर और सैमुअल गोल्डविन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा. 

5.

साल 1983 में रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’ ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म- नॉन इंग्लिश भाषा श्रेणी में भी पुरस्कार जीता था. 

6.

साल 1989 में मीरा नायर की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' ने सर्वश्रेष्ठ चित्र- नॉन इंग्लिश भाषा की श्रेणी में एक उल्लेखनीय गोल्डन ग्लोब नामांकन अर्जित किया था. हालांकि, ये फिल्म डेनमार्क के पेले द कॉन्करर से हार गई थी. 

7.

साल 2002 में मीरा नायर के निर्देशन फिल्म 'मानसून वेडिंग' भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि बोस्निया और हर्जेगोविना के ‘नो मैन्स लैंड’ से हार गई. 

8.

साल 2009 में संगीत निर्देशक एआर रहमान ने गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा. साल 2007 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए उनके साउंडट्रैक, बैकग्राउंड संगीत के लिए पुरस्कार मिला. 

9.

साल 2023 में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'RRR' के गाने ‘नाटू-नाटू’  ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और अकादमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा.