Hindu in Bangladesh: हिंदुओं की हत्याओं का आंकड़ा देख, रो पड़ेंगे आप!

Save Hindu in Bangladesh VK News

Hindu in Bangladesh: शुक्रवार को सरकार ने बताया कि अगस्त 2024 से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत हो चुकी है और Hindu Temples पर हमले की 152 घटनाएं सामने आई हैं। Foreign Minister of State कीर्ति वर्धन सिंह ने Lok Sabha में एक लिखित जवाब में ये जानकारी दी।

पिछले 2 महीनों में 76 Attacks

मंत्री ने बताया कि 26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 के बीच Hindus के खिलाफ 76 हमले दर्ज किए गए हैं। सरकार ने इन incidents को गंभीरता से लिया है और Bangladesh Government के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।

India ने जताई चिंता

उन्होंने कहा कि भारत सरकार Bangladesh में Hindu Community और अन्य minorities के खिलाफ हो रही violence पर सतर्क है। भारत ने बांग्लादेश सरकार से strict action लेने की अपील की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *