बड़ी ख़बरेंलाइफस्टाइल

चीन के नए वायरल HMPV का भारत में कहर, चंद घंटे में आए कई केस

HMPV Cases Rising in India: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में नागपुर में इस वायरस के संक्रमण के दो नए केस दर्ज हुए हैं। अब तक भारत में इस वायरस से 7 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, केंद्र सरकार का कहना है कि HMPV के बढ़ते मामलों से Covid-like Situation नहीं बनेगी।

मामले कहां-कहां मिले?
बेंगलुरु, नागपुर, और तमिलनाडु में दो-दो जबकि अहमदाबाद में एक केस सामने आया है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ने कहा, “HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसे 2001 में पहली बार पहचान मिली थी। ये वायरस श्वसन के जरिए फैलता है और सभी आयु समूहों को प्रभावित कर सकता है। खासकर सर्दी और बसंत के मौसम में इसका प्रसार ज्यादा होता है।”

उन्होंने ये भी बताया कि चीन में HMPV के मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है। इस पर भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और NCDC नजर बनाए हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत में सामान्य श्वसन संक्रमणों में किसी प्रकार की असामान्य वृद्धि नहीं हुई है।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता से कहा कि HMPV को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “ये वायरस नया नहीं है और पहले भी इसका प्रभाव देखा गया है। जल्द ही इस संबंध में नियमों की घोषणा की जाएगी।”

उन्होंने मीडिया से अपील की कि केवल आधिकारिक जानकारी ही प्रसारित करें।


तमिलनाडु और राजस्थान सरकार की एडवाइजरी

तमिलनाडु सरकार ने भी HMPV पर जानकारी साझा की है। राज्य सरकार ने कहा कि ये वायरस पहले से फैला हुआ है और इसके दो मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि HMPV संक्रमण आमतौर पर self-limiting होते हैं, यानी ये खुद-ब-खुद ठीक हो जाते हैं। इसके लिए adequate rest और हाइड्रेशन जरूरी है। उपचार के लिए supportive therapy दी जाती है।


What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *