IIT Baba Arrested: सोशल मीडिया पर IIT Baba के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर suicide की धमकी दी थी, जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस हरकत में आई और रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर उन्हें detain कर लिया।
जब पुलिस ने अभय सिंह से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह ganja के नशे में थे। उन्होंने नशे में क्या कहा, क्या लिखा, उन्हें कुछ भी याद नहीं है। Abhay Singh ने पुलिस को ganja भी दिखाया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। अब उनके खिलाफ NDPS Act (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर IIT Baba को लाखों लोग follow करते हैं और उनकी videos काफी viral होती हैं। कई लोग उनके अनफिल्टर्ड बोलने के अंदाज को पसंद करते हैं, जबकि कुछ इसे controversial मानते हैं। हाल ही में उन्होंने कई बार mental health से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए थे।
Police investigation अभी जारी है, और अभय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके फॉलोअर्स इस मामले पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में आए हैं, जबकि कुछ का मानना है कि उन्हें अपने social media influence का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।