Illegal Immigrants Deported: अमेरिका ने भारत को 487 संभावित भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी दी है। जिन्हें Deportation Orders जारी किए गए हैं। इस बात की पुष्टि Foreign Secretary Vikram Misri ने शुक्रवार को Press Briefing के दौरान की।
India Ensuring Safe Return of Deportees
Vikram Misri ने बताया कि Indian Government इन अवैध अप्रवासियों की Safe Return सुनिश्चित करने के लिए US Authorities के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने ये भी कहा कि MEA (Ministry of External Affairs) ने अमेरिकी प्रशासन से भारतीय नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार के Mistreatment पर चिंता व्यक्त की है।
Deportation Process पर India की नजर
Deportation के मुद्दे पर बोलते हुए, Foreign Secretary ने कहा –“हमने US से मिली जानकारी के आधार पर Standard Operating Procedure (SOP) पर ध्यान दिया है। ये पहले से लागू प्रक्रियाओं का हिस्सा है, लेकिन हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर भारतीय नागरिक के साथ Fair Treatment हो।”
#WATCH | दिल्ली: अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों के निर्वासन पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "विदेश मंत्री द्वारा प्रतिबंधों के उपयोग से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया का विवरण, जिसके बारे में हमें आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन सहित अमेरिकी अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया… pic.twitter.com/0jqAPnzGtW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
Mistreatment Issue को लेकर Strong Stand
Vikram Misri ने Mistreatment के मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा –
“ये एक Legitimate Concern है और हम इसे लगातार US Authorities के सामने उठाते रहेंगे। किसी भी Indian Deportee के साथ गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उन मामलों को Highlight करेंगे जो हमारे संज्ञान में आएंगे।”
Illegal Immigration पर Crackdown ज़रूरी
उन्होंने कहा कि Illegal Immigration Ecosystem पर कार्रवाई की जानी चाहिए, जो Human Trafficking और False Promises के जरिए लोगों को गलत रास्तों पर भेजता है। भारत इस पूरे सिस्टम को Break Down करने के लिए Global Partners के साथ काम कर रहा है।