Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मैदान पर अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दो बार रन चेज़ करने वाली टीमों ने 8-8 विकेट से बेहद आसान जीत हासिल की है. यहां एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी जीत मिली है. लेकिन, ये जीत महज 6 रन की रही है. nऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉसnदूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैक्सवेल और जम्पा की एंट्री हुई है. nऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनnऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा.nटीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनnभारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *