बड़ी ख़बरें

Ind vs Aus: फाइनल का धमाकेदार आगाज, वायु सेना के एयर-शो ने जीता फैंस का दिल

गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत है. टीम इंडिया 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं, विश्व कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ रही है. पिछली बार 2003 में ऐसा हुआ था.nnSurya Kiran aerobatic team at Narendra modi Stadium (Ahmedabad)#INDvAUS #INDvsAUSfinal #CWC2023Final #hotstar pic.twitter.com/vDHwFTLUx8n— Pankaj Thakur (@Thakurpankaj563) November 19, 2023nnnnभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक ने एयर शो का प्रदर्शन किया और कलाबाजी दिखाई. सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था और इसमें उच्च प्रशिक्षित आईएएफ पायलट शामिल रहे जिन्हें एरोबेटिक्स में विशेषता हासिल है. टीम ने हॉक एमके 132 विमान को उड़ाते हुए दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. टीम ने शुक्रवार और शनिवार को रिहर्सल की थी.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *