Australia Vs India : बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की सीरीज में ये मुकाबला India के लिए बेहद अहम था, लेकिन 340 रनों के लक्ष्य को चेज करने में भारतीय टीम पांचवें दिन (30 दिसंबर) के आखिरी सेशन में 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा।
340 रन का टारगेट, लेकिन चूक गई टीम इंडिया
चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट चेज करना आसान नहीं था, लेकिन MCG की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीदें जरूर थीं। भारत को 92 ओवरों में लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन टीम जीत तो दूर, मैच को ड्रॉ कराने में भी असफल रही।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, और नीतीश रेड्डी जैसे बड़े नाम चौथी पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे। इन सभी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन, से प्रेरणा नहीं ली, जिन्होंने 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर टीम को स्थिरता दी थी।
भारतीय बल्लेबाजी का हाल
-Rohit Sharma: कप्तान रोहित 39 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। फ्लिक शॉट मारने के प्रयास में मिचेल मार्श को कैच दे बैठे।
- KL Rahul: राहुल केवल 5 गेंद खेल पाए और पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- Virat Kohli: कोहली ने 5 रन बनाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर ऑफ-स्टंप के बाहर जाती बॉल पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे।
यशस्वी और ऋषभ ने दिखाई हिम्मत
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने 88 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। पंत ने 104 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन बड़े शॉट के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। यशस्वी ने भी टिककर खेलने की कोशिश की, लेकिन तीसरे अंपायर के एक विवादित फैसले ने उनके प्रयास पर पानी फेर दिया।
तेजी से गिरा मिडल ऑर्डर
- Ravindra Jadeja: 2 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की बॉल पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट।
- Nitish Reddy:पहली पारी में शतकवीर रेड्डी ने दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया और नाथन लायन का शिकार बने।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।
भारत की प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
MCG टेस्ट में भारतीय टीम की इस हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया वापसी कर पाएगी या ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा जमाएगा? Stay tuned for the Sydney showdown!