IND VS AUS: भारत की दमदार जीत, ऑस्ट्रेलिया से कहां हुई गलती ?

IND vs AUS Champions Trophy 2025
IND vs AUS Champions Trophy 2025

IND vs AUS Champions Trophy 2025: Team India ने एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए Champions Trophy 2025 के Final में जगह बना ली है। Semi-Final में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर अपने चैंपियन बनने के सपने को और मजबूत कर लिया।

दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में Australia ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए, लेकिन Virat Kohli की शानदार पारी की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया

दुबई में Team India ने रचा इतिहास!

इस जीत के साथ भारत ने दुबई के मैदान पर एक और रिकॉर्ड बना दियाऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, जो सही भी साबित हुआ क्योंकि वे इस टूर्नामेंट में 250+ का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गए। लेकिन, भारतीय बल्लेबाजों ने इस स्कोर को आसानी से चेज कर लिया, जिससे भारत 250+ रन के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई।

भारत लगातार तीसरी बार खेलेगा Champions Trophy का Final!

भारत ने Champions Trophy के फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक पूरी कर ली है। इससे पहले,

  • 2013 में Team India ने यह खिताब अपने नाम किया था।
  • 2017 के फाइनल में भारत पाकिस्तान से हार गया था, जब उसे 180 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
  • अब 2025 में भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां वह एक और ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगा।

गौरतलब है कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री ली है

King Kohli ने फिर मचाया धमाल!

इस मैच में Virat Kohli का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली और मिडिल ओवर्स में टीम को संभाला। हालांकि, वो अपना 52वां One Day International (ODI) शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 पारियों में 217 रन बना लिए हैंउनका औसत 72.33 रहा है, जिससे वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Top Scorers in Champions Trophy 2025 (India)

Virat Kohli – 217 Runs (4 Innings, Avg: 72.33)
Shreyas Iyer – 195 Runs (4 Innings)

क्या भारत एक और ट्रॉफी जीतेगा?

अब Team India Champions Trophy 2025 के Final में धमाकेदार एंट्री कर चुकी है। क्या इस बार भारत ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचेगा? आपका क्या कहना है? कमेंट में जरूर बताएं!