IND vs ENG 5th T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को T20 सीरीज में बुरी तरह हरा दिया। Sunday को खेले गए 5th & Final Match में भारत ने 150 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस मुकाबले में Abhishek Sharma ने Mumbai के Wankhede Stadium में कमाल कर दिया – धुआंधार Century और 2 विकेट लेकर वह मैच के हीरो बन गए।
Team India की बैटिंग – Abhishek Sharma Show
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 247/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
🔹 Abhishek Sharma – 54 गेंदों में 135 रन, 7 चौके और 13 छक्के! 💥
🔹 Shivam Dube – 13 गेंदों में 30 रन, 3 चौके और 2 छक्के!
🔹 Sanju Samson – 16 रन, Tilak Varma – 24 रन, Suryakumar Yadav – 2 रन
An impressive way to wrap up the series 🤩#TeamIndia win the 5th and final T20I by 150 runs and win the series by 4-1 👌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aHyOY0REbX
England की बैटिंग – पूरी टीम 97 रन पर ढेर! 😱
England की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और सिर्फ 97 रनों पर ऑलआउट हो गई।
🔹 Philip Salt ने अर्धशतक (50 रन) लगाया लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका।
T20 सीरीज में भारत की धमाकेदार जीत! 🏆
इस एकतरफा जीत के साथ Team India ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। Abhishek Sharma और Shivam Dube का प्रदर्शन शानदार रहा। वानखेड़े स्टेडियम में Bowlers और Batters दोनों ने कमाल किया।
Team India की ये जीत T20 World Cup 2024 के लिए एक बड़ा संदेश है! 🚀🔥