IND vs NED : टीम इंडिया ने टीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला..जानें Playing 11

दिवाली के मौके पर भारत वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. ये मैच नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. nटॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले बैटिंग करेंगे. इसके पीछे कोई कारण नहीं है. हम पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आज हमारे पास एक और बार अच्छा खेल दिखाने का मौका है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.’nनीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, ‘हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करते. यह अच्छी विकेट लग रही है. लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से भी यह अच्छा मैदान है. पूरे वर्ल्ड कप में आज हम सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच खेलेंगे. टीम इंडिया शानदार लय में है. आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.’nPlaying-11 nभारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज. nनीदरलैंड्स – वेस्ले बरेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *