Ind vs Pak: 'टैलेंट ही नहीं था..',शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान को बुरा हुसड़ दिया!

Ind vs Pak 2023 VK News

IND vs PAK World Cup Match: क्रिकेट की सबसे बड़ी rivalry और जब World Cup में ये टक्कर हो, तो excitement और भी बढ़ जाती है। इस बार भी Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेले गए मुकाबले में Pakistan Team ने Team India को सिर्फ 192 रनों का target दिया।

Pakistan की कमजोर बल्लेबाजी और Shoaib Akhtar की भविष्यवाणी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि Pakistan 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगा।
जैसे ही Pakistan का छठा विकेट गिरा, Shoaib ने X (Twitter) पर एक disappointed reaction video शेयर किया।
उन्होंने कहा –
“What a waste of opportunity on a great batting wicket. Disappointed. Very disappointed।”

82 रनों की शानदार पार्टनरशिप के बाद पाकिस्तान का धड़ाम!

Pakistan ने अच्छी शुरुआत की थी –
Babar Azam & Mohammad Rizwan के बीच 82 रन की बढ़िया साझेदारी हुई।
Rizwan ने अर्धशतक लगाया।
❌ लेकिन इसके बाद Pakistan का batting collapse हो गया।
155/2 से पूरी टीम 191 पर ढेर हो गई!
आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन में गिर गए।

Shoaib Akhtar का गुस्सा – “इतने अच्छे batting track पर ये क्या कर दिया?”

Shoaib ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की. अपने वीडियो में उन्होंने कहा –
🗣️ “Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam – सबको इतना अच्छा मौका मिला था, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए।”
🗣️ “Pakistan के पास बड़ा स्कोर बनाने का टैलेंट ही नहीं था!”
🗣️ “इतने अच्छे batting track के बावजूद मैच हारना बहुत disappointing है।”
🗣️ “Batsmen इतना अड़ा-तिरछा क्यों खेल रहे हैं?”

Shoaib Akhtar ने भारतीय टीम की तारीफ की

👉 Pakistan को धोने के बाद Shoaib ने Indian Captain Rohit Sharma की strategic captaincy की जमकर तारीफ की।
👉 उन्होंने कहा कि Rohit ने सही समय पर bowling changes किए, जिससे Pakistan बैकफुट पर चला गया।

X पर पोस्ट – “सवा लाख बंदा चुप कराने के लिए आग चाहिए होती है!”

Shoaib ने Narendra Modi Stadium में मौजूद 1.25 लाख भारतीय दर्शकों का जिक्र करते हुए लिखा –
“सवा लाख बंदा अकेले चुप करवाने के लिए आग चाहिए होती है!”

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *