Ind vs Pak: मैच के बीच गूंजा 'जय श्री राम राजा राम', देखें Video

india vs pakistan VK News

IND vs PAK World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में Team India का सामना Pakistan से हो रहा है। ये हाई-वोल्टेज मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जैसे ही मैच शुरू हुआ, social media पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा। इस वीडियो में स्टेडियम में DJ पर ‘आदिपुरुष’ फिल्म का फेमस गाना ‘जय श्री राम… जय श्री राम राजा राम’ गूंज रहा है।

Social Media पर छाया वीडियो

World Cup जैसे grand event में अगर भारत-पाकिस्तान का मैच हो, तो फैंस का जोश हाई होना लाजमी है। स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा spectators मौजूद हैं, ऐसे में माहौल कितना जबरदस्त होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वायरल वीडियो में Modi Stadium में ‘जय श्री राम… राजा राम’ गाना गूंज रहा है, जिसे लेकर social media पर जबरदस्त reactions आ रहे हैं।

हालांकि ये दावा गलत है। मैच के दौरान कोई ऐसा गाना नहीं बज रहा था। इस वीडियो में अलग से जय श्री राम का गाना जोड़ा गया था। लेकिन जब तक लोगों की वीडियो की सच्चाई पता चली। तब तक वीडियो बहुत वायरल हो चुका था। खैर हम नीचे असली वीडियो भी आपके सामने रख रहे हैं।

IND vs PAK मैच अपडेट

अगर मैच की बात करें तो Team India के कप्तान Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय फैंस के लिए big news ये है कि Shubman Gill की वापसी हो गई है। Star opener डेंगू के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वो Playing XI में वापस आ गए हैं। भारत ने Ishan Kishan की जगह Shubman Gill को शामिल किया है।

Indian गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी Team India की शुरुआत थोड़ी shaky रही। Mohammed Siraj ने अपने पहले ओवर में 12 रन दे दिए, लेकिन बाद में उन्हीं ने भारत को पहली सफलता दिलाई। फिर Hardik Pandya ने Imam-ul-Haq को आउट कर Pakistan को backfoot पर धकेल दिया। इसके बाद Jasprit Bumrah ने कमाल करते हुए पाकिस्तान को लगातार दो झटके दिए।

ताजा स्कोर:
Pakistan – 180/7 (खबर लिखे जाने तक)

Related post

Extra Marital Affairs (AI Generated) VK News

Extra Marital Affairs- होटल में मिलने गया पति, निकली पत्नी

जब पत्नी ने कई बार पति से पूछा कि वह किससे इतना बिजी रहता है, तो पति ने हर बार बात घुमा दी। धीरे-धीरे पत्नी का शक गहराने लगा। और फिर यहीं से महिला को Extra Marital Affairs की शंका गहराने लगी।

Shani Jayanti 2025 VK News

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती क्या है, ये है पूजन विधि

शनि जयंती (Shani Jayanti), जिसे शनि अमावस्या भी कहा जाता है, भगवान सूर्य और छाया (संवर्णा) के पुत्र शनि देव के जन्म का पर्व है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ होता है जो साढ़ेसाती, ढैय्या, या शनि दोष से परेशान हैं।

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *