IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपनी winning streak को जारी रखते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। ये हाई-वोल्टेज मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
भारत बनाम पाकिस्तान – वर्ल्ड कप में 8वीं बार हारा पाकिस्तान!
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान आज तक भारत को हरा नहीं पाया।
अब तक दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए, 8 बार भारत जीता।
Pakistan की बैटिंग फिर हुई फेल!
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ऑलआउट हो गई। Babar Azam – 50 रन (captain की धीमी पारी)
Mohammad Rizwan – 49 रन
बाकी बल्लेबाज flop साबित हुए!
Indian Bowlers का जलवा:
Mohammad Siraj – 2 विकेट
Jasprit Bumrah – 2 विकेट
Hardik Pandya – 2 विकेट
Kuldeep Yadav – 2 विकेट
Ravindra Jadeja – 2 विकेट
Captain Rohit Sharma की तूफानी बैटिंग – भारत की आसान जीत!
192 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। Rohit Sharma – 86 रन (63 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के)
Shreyas Iyer – नाबाद 53 रन
KL Rahul – नाबाद 19 रन
Virat Kohli – 16 रन
Shubman Gill – 16 रन
पाकिस्तान के लिए Shaheen Afridi ने 2 विकेट और Hasan Ali ने 1 विकेट लिया, लेकिन टीम इंडिया को रोक नहीं सके।
Team India की शानदार फॉर्म!
भारत ने अब तक इस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले और तीनों जीते!
Pakistan को फिर से World Cup में हराकर भारत ने अपनी winning streak बरकरार रखी!