Ind vs Pak: मैच के बीच गूंजा 'जय श्री राम राजा राम', देखें Video

india vs pakistan VK News

IND vs PAK World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में Team India का सामना Pakistan से हो रहा है। ये हाई-वोल्टेज मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जैसे ही मैच शुरू हुआ, social media पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा। इस वीडियो में स्टेडियम में DJ पर ‘आदिपुरुष’ फिल्म का फेमस गाना ‘जय श्री राम… जय श्री राम राजा राम’ गूंज रहा है।

Social Media पर छाया वीडियो

World Cup जैसे grand event में अगर भारत-पाकिस्तान का मैच हो, तो फैंस का जोश हाई होना लाजमी है। स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा spectators मौजूद हैं, ऐसे में माहौल कितना जबरदस्त होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वायरल वीडियो में Modi Stadium में ‘जय श्री राम… राजा राम’ गाना गूंज रहा है, जिसे लेकर social media पर जबरदस्त reactions आ रहे हैं।

हालांकि ये दावा गलत है। मैच के दौरान कोई ऐसा गाना नहीं बज रहा था। इस वीडियो में अलग से जय श्री राम का गाना जोड़ा गया था। लेकिन जब तक लोगों की वीडियो की सच्चाई पता चली। तब तक वीडियो बहुत वायरल हो चुका था। खैर हम नीचे असली वीडियो भी आपके सामने रख रहे हैं।

IND vs PAK मैच अपडेट

अगर मैच की बात करें तो Team India के कप्तान Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय फैंस के लिए big news ये है कि Shubman Gill की वापसी हो गई है। Star opener डेंगू के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वो Playing XI में वापस आ गए हैं। भारत ने Ishan Kishan की जगह Shubman Gill को शामिल किया है।

Indian गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी Team India की शुरुआत थोड़ी shaky रही। Mohammed Siraj ने अपने पहले ओवर में 12 रन दे दिए, लेकिन बाद में उन्हीं ने भारत को पहली सफलता दिलाई। फिर Hardik Pandya ने Imam-ul-Haq को आउट कर Pakistan को backfoot पर धकेल दिया। इसके बाद Jasprit Bumrah ने कमाल करते हुए पाकिस्तान को लगातार दो झटके दिए।

ताजा स्कोर:
Pakistan – 180/7 (खबर लिखे जाने तक)

Related post

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *