2023 वनडे वर्ल्ड कप में कल (शनिवार) सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर गुजरात प्रशासन सख्त रवैया अपनाए है. दरअसल, भारत-पाक मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
nभारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के मैच के दौरान गुजरात में विभिन्न ईकाई के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही पुलिस के आला अफसरों को असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिए भी कहा गया है.
nप्रदेश के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), त्वरित कार्यबल (RAF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे.
nउन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा के पांच पहलू होंगे. स्टेडियम और दर्शकों की सुरक्षा, यातायात और पार्किंग का इंतजाम, क्रिकेट टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर और यह सुनिश्चित करना कि पूरे प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.
nविकास सहाय ने आगे कहा, गुजरात पुलिस पूरी तरह से तैयार है और यह सुनिश्चित करेगी कि क्रिकेट मैच बिना किसी बाधा के हो जाए. हमने अहमदाबाद अपराध शाखा, आतंकवाद निरोधक दस्ता और विशेष कार्यसमूह को भी तैनात किया है.
nउन्होंने आगे कहा, भारत-पाक मैच चूंकि 10:30 के आसपास खत्म होगा तो गुजरात पुलिस की सभी ईकाइयों का कल रात आठ बजे के बाद अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गए हैं.
nबता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत-पाक मैच से पहले गुजरात पुलिस को एक धमरीभरा ईमेल भेजा गया था. इस ईमेल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि, इसके बाद गुजरात पुलिस ने लोगों से कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है.
]]>