Ind vs Pak मैच के लिए छावनी में बदला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जानें क्या-क्या इंतजाम?

Ind vs Pak 2023 VK News

India vs Pakistan World Cup 2023: 2023 ODI World Cup में कल (शनिवार) का दिन क्रिकेट फैन्स के लिए Biggest Match Day होगा! Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में 14 October को India vs Pakistan का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर Gujarat Administration ने सख्त रुख अपनाया है। Stadium को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, और Security Arrangements टॉप लेवल पर हैं।

Security on ‘High Alert Mode’

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गुजरात में पुलिस प्रमुखों को ‘Alert Mode’ पर रहने का निर्देश दिया गया है। Senior Police Officials को Sensitive Areas और Anti-Social Elements पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है।

6,000+ Security Forces तैनात!

गुजरात के DGP Vikas Sahay ने बताया कि Ahmedabad और Narendra Modi Stadium में 6,000 से ज्यादा Police Personnel के साथ National Security Guard (NSG), Rapid Action Force (RAF), और National Disaster Response Force (NDRF) की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि Security 5 Layers में होगी:
✔️ Stadium & Crowd Safety
✔️ Traffic & Parking Management
✔️ Cricket Teams की सुरक्षा
✔️ Anti-Social Elements पर निगरानी
✔️ State-Wide Law & Order Management

Crackdown on Threats & Alerts

कुछ Media Reports में दावा किया गया था कि Gujarat Police को एक धमकी भरा Email मिला था, जिसमें Narendra Modi Stadium को Bomb से उड़ाने की बात कही गई थी। हालांकि, Police Officials ने Public से Panic न करने की अपील की और कहा कि Security पूरी तरह Tight है।

All Eyes on India vs Pakistan!

क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए Ahmedabad Crime Branch, ATS और Special Task Force को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। मैच रात 10:30 PM तक खत्म होगा, लेकिन Gujarat Police सभी Units को रात 8 बजे के बाद Full Alert Mode पर रखेगी।

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *