Delhi Election 2025 Voting शुरू, जानें Indelible Ink का Science

Indelible Ink VK News

indian Election Ink History: भारत में चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया सबसे अहम होती है। मतदान में भी Ink की विशेष भूमिका होती है। जिसे मतदान के बाद मतदाता की उंगली पर लगाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Voting Booth पर जो Ink आपकी उंगली पर लगाई जाती है, उसमें ऐसा कौन सा Chemical होता है जो आसानी से मिटता नहीं? आज हम इसी Indelible Ink के बारे में जानेंगे।

Why is Voting Ink Used?

चाहे Lok Sabha Election हो या Assembly Elections, मतदान के बाद Election Officers मतदाताओं की Left Hand Index Finger पर Ink लगाते हैं। इसका मकसद ये सुनिश्चित करना है कि कोई व्यक्ति Duplicate Voting न कर सके। चूंकि ये Ink Permanent Mark छोड़ती है और जल्दी नहीं मिटती, इसे Indelible Ink कहा जाता है। लेकिन आखिर इसमें ऐसा कौन सा Chemical Compound होता है जो इसे इतनी Strong बनाता है?

Which Chemical is Used in Election Ink?

अब सवाल उठता है कि Election Ink में ऐसा क्या होता है जो इसे Long-lasting बनाता है? दरअसल, इसमें Silver Nitrate नाम का Chemical इस्तेमाल किया जाता है। ये Water के संपर्क में आते ही Black Stain में बदल जाता है और Fade नहीं होता।

जब Election Officers किसी Voter की उंगली पर Blue Ink लगाते हैं, तो Silver Nitrate हमारे Skin में मौजूद Salt के साथ React करके Silver Chloride बनाता है, जो Black Color का होता है। चूंकि Silver Chloride पानी में घुलता नहीं, ये Skin से Stick हो जाता है। वहीं, Sunlight Exposure से ये Mark और गहरा हो जाता है।

Fast Drying & Strong Effect

ये Indelible Ink इतनी Quick-drying होती है कि उंगली पर लगने के 1 Second के अंदर इसका Mark दिखने लगता है। इसमें मौजूद Alcohol के कारण ये सिर्फ 40 Seconds के भीतर पूरी तरह Dry हो जाती है।

India Exports Election Ink to 30+ Countries

बड़ी बात ये है कि इस Special Ink का इस्तेमाल सिर्फ India में ही नहीं, बल्कि 30 से ज्यादा देशों में किया जाता है। Government Records के मुताबिक, इसे Mysore Paints & Varnish Ltd. कंपनी द्वारा 25+ Countries में Export किया जाता है। इनमें Canada, Ghana, Nigeria, Mongolia, Malaysia, Nepal, South Africa, Maldives जैसे देश शामिल हैं।

तो अगली बार जब आप Voting करने जाएं और आपकी उंगली पर Ink Mark लगे, तो समझ जाइए कि ये एक Scientific Technology का कमाल है।

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *