मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी 91 साल जि उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके अचानक हुए निधन से पूरी इंडस्ट्री के साथ फैंस को भी बहुत बडा झटका लगा रहा. nएक टाइम ऐसा था जब रेडियो का क्रेज बहुत ही ज्यादा था, लोग रेडियो सुनने के दीवाने हुआ करते थे. लेकिन जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती गई वैसे-वैसे पुरानी चीजों का दौर भी पीछे छूटता चला गया. आज भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का जमाना है या पॉकेट एफएम का, लेकिन रेडियो की कमी अगर कोई पूरी कर सकता था तो वो थे अमीन सयानी, लेकिन अब ‘जी हां भाइयों और बहनों, मैं हूं आपका दोस्त अमीन सयानी’, कहने वाले पॉपुलर रेडियो अनाउंसर अमीन ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. nnThank you for making our childhood more entertaining with the radio waves, thank you for everything Ameen Sayani sahab, the ONLY IMMORTAL voice forever! “Awaaz ki Duniya Ke Doston” will miss you



