India’s Got Latent Controversy: YouTuber Ranveer Allahbadia एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। Samay Raina के पॉपुलर शो “India’s Got Latent” में panelist के रूप में शामिल रणवीर ने parents को लेकर एक controversial comment किया। एक विवादित कमेंट की वजह से रणवीर इलाहाबादिया जमकर troll किए जा रहा हैं।
सोशल मीडिया users उनके बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद Ranveer Allahbadia ने माफी मांग ली और show makers से उनके बयान के विवादित हिस्से को edit करने की मांग की। विवाद इतना बढ़ गया है कि अब लोग रणवीर के साथ मंच साझा करने से मना कर रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
ये पूरा मामला comedian Samay Raina के show “India’s Got Latent” पर हुआ, जो अपनी dark comedy के लिए युवाओं में popular है। शो के दौरान Ranveer Allahbadia ने कुछ statements दिए, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर viral हो गए। कई users ने उनके comments को insensitive और offensive बताया, जिसके चलते लोग उन्हें harshly criticize कर रहे हैं।
क्या होती है Dark Comedy?
आजकल stand-up comedy में dark comedy का काफी trend चल रहा है। इसमें comedians ऐसे topics को उठाते हैं, जो आमतौर पर society में taboo माने जाते हैं। इसे humor और satire के साथ पेश किया जाता है, जिससे audience को entertain किया जा सके। हालांकि, कई बार ये controversial भी हो जाता है, जैसा कि Ranveer Allahbadia के केस में हुआ।
क्या Ranveer Allahbadia की माफी से मामला शांत होगा?
Ranveer ने public apology जारी कर दी है और शो मेकर्स से विवादित clip हटाने की अपील की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये controversy खत्म होती है या और बढ़ती है। सोशल मीडिया पर अभी भी debate जारी है और लोग अपनी mixed reactions दे रहे हैं। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने भी केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।