आज-कल इंडिगो एयरलाइंस को खूब खरी-खरी सुनने को मिल रही है. हाल ही में अभिनेत्री राधिका आप्टे की फ्लाइट में देरी हुई, जिसकी वजह एक्ट्रेस को परेशानी का सामना करना पड़ा जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है. इन दिनों इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में देरी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. nएक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपने एक्स पर लिखा कि उन्हें भी इंडिगो की तरफ से असुविधा का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं बीते दिन दिनों से उड़ाने भर रही हूं, लेकिन इनमें से मेरी दो उड़ाने इंडिगो की थी, जिसमे मुझे देरी का सामना करना पड़ा. हालांकि मेरी तीसरी उड़ान अंतरराष्ट्रीय थी, जो समय पर थी, लेकिन मेरी दोनों घरेलू उड़ाने में देरी हुई और असुविधा का सामना करना पड़ा.nnOn my 3rd flight in 3 days… day 1, @IndiGo6E delayed by over 4 hours. Day 2, @IndiGo6E delayed by 4 hours. But the only direct flights on some routes are often Indigo. Day 3, international flight, no problem. On the 14th of Jan, there was an air show in Mumbai, because of…n— RichaChadha (@RichaChadha) January 17, 2024nnnnइंडिगो विवाद पर बोली ऋचा nइसके आगे ऋचा ने लिखा कि हाल ही में मुंबई में हुए एयर शो और नई दिल्ली में कोहरे की वजह से भी इंडिगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बीते दिन इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की घटना सामने आई, जिससे मैं बहुत हैरान हूं कि कैसे एक इंसान के साथ सबके सामने मारपीट होती है. मैं इस तरह की चीजों के बिल्कुल खिलाफ हूं. nहाल ही में हुए इंडिगो विवाद से बहुत सिखने को मिला है. उड़ानों में हो रही देरी से आम जनता पीड़ित है और अगर हम इस पर गौर नहीं करेंगे तो हमें ऐसे ही भुगतान करके नुकसान झेलना होगा. अगर इतना सब होने के बाद भी हमने इस पर ध्यान नहीं दिया तो इसके जिम्मेदार हम खुद होंगे. n



