बड़ी ख़बरें

Israel-Hamas की जंग में होगी परमाणु बम की एंट्री? पाकिस्तान की गीदड़-भभकी

हमास-इजरायल की जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ चुकी है. दुनिया इस जंग में दो गुटों में बंटी नजर आ रही है. लेकिन इजरायल-हमास की जंग में अब परमाणु बम तक की बात होने लगी है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद रिटायर्ड कैप्टन मुहम्मद सफदर के बयान से खलबली मच गयी है. सफदर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियार सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम वर्ल्ड के लिए हैं. nपेशावर में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित रैली में सफदर ने कहा कि इजरायल फिलिस्तीन में महिलाओं पर हमले कर रहा है. पाकिस्तान का एटम बम सिर्फ हमारे मुल्क के लिए नहीं बल्कि सभी मुस्लिमों के लिए है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे जिहाद के लिए तैयार रहें. nमोहम्मद सफदर ने कहा, ‘आज फिलिस्तीन के लोग आपकी तरफ देख रहे हैं. गाजा के मुस्लिमों को बताएं कि हम आपके साथ हैं. हम ऐसे समय पर शांत नहीं बैठ सकते, जब पूरी दुनिया में इतनी बड़ी आपदा चल रही हो.’ लेकिन मोहम्मद सफदर के बयान के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. इससे यह पता चलता है कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियार असुरक्षित और गैर-जिम्मेदार हाथों में हैं.  nपाक के पास 170 एटम बमnपाकिस्तान के पास फिलहाल 170 न्यूक्लियर वॉरहेड्स हैं और अमेरिका के एटॉमिक वैज्ञानिकों के मुताबिक साल 2025 तक वह इनकी संख्या को 200 तक ले जाना चाहता है.  इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, सफदर का यह बयान दिखाता है कि पाकिस्तान कितनी शांतिचाहता है. वे अपनी चुनावी रैलियों में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों को ला रहे हैं. वह (सफदर) पाकिस्तान में एक बदनाम शख्स हैं और वे फिलिस्तीन का मुद्दा उठाकर फिर से अपनी जमीन पाना चाहते हैं. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *