Israel-Hamas War: मारा गया हमास का नेवल कमांडर, नेतन्याहू ने बताया आगे क्या होगा?

israel vs palestine

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के थमने के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में उसके ठिकानों पर लगातार हमले किए हैं। इन हमलों में कई लोगों की मौत हुई है, जबकि हमास भी रॉकेट से इजरायल पर हमला कर रहा है।

हमास के नेवल कमांडर की मौत:
इजरायली एयरफोर्स ने हाल ही में हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद कास्ता के दफ्तर पर हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “हम हमास से जुड़े हर व्यक्ति को खत्म करेंगे।”

गाजा पट्टी में बिगड़ती स्थिति:
गाजा में इजरायली हमलों के बीच कई विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए Egypt से मानवीय गलियारा (Humanitarian Corridor) खोलने की चर्चा चल रही थी, लेकिन मिस्र ने इसे खोलने से इनकार कर दिया है।

Saudi और France का रुख:
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा की स्थिति पर चर्चा की। Arab News के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने निर्दोष नागरिकों की जान लेने वाले सैन्य अभियानों को रोकने के तरीकों पर जोर दिया।

इजरायली सेना का बयान:
इजरायल की सेना का कहना है कि वह गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों पर बड़े हमले कर रही है। सेना के अनुसार, हमास ने गाजा में कई जगहों पर अपने ठिकाने बना रखे हैं, जिन पर कार्रवाई जारी है। इस संघर्ष ने गाजा और इजरायल दोनों ही जगहों पर गंभीर मानवीय संकट पैदा कर दिया है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध रोकने की कोशिशें हो रही हैं, फिलहाल इस तनाव के कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

Related post

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

India Pakistan War Meeting VK News

India Pakistan War जैसे हालात, बैठक में PM Modi का बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS (Chief of Defence Staff), तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री और NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, PM ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की “नापाक हरकत” का करारा जवाब दिया जाए।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *