Israel-Hamas War: मारा गया हमास का नेवल कमांडर, नेतन्याहू ने बताया आगे क्या होगा?

israel vs palestine

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के थमने के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में उसके ठिकानों पर लगातार हमले किए हैं। इन हमलों में कई लोगों की मौत हुई है, जबकि हमास भी रॉकेट से इजरायल पर हमला कर रहा है।

हमास के नेवल कमांडर की मौत:
इजरायली एयरफोर्स ने हाल ही में हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद कास्ता के दफ्तर पर हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “हम हमास से जुड़े हर व्यक्ति को खत्म करेंगे।”

गाजा पट्टी में बिगड़ती स्थिति:
गाजा में इजरायली हमलों के बीच कई विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए Egypt से मानवीय गलियारा (Humanitarian Corridor) खोलने की चर्चा चल रही थी, लेकिन मिस्र ने इसे खोलने से इनकार कर दिया है।

Saudi और France का रुख:
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा की स्थिति पर चर्चा की। Arab News के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने निर्दोष नागरिकों की जान लेने वाले सैन्य अभियानों को रोकने के तरीकों पर जोर दिया।

इजरायली सेना का बयान:
इजरायल की सेना का कहना है कि वह गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों पर बड़े हमले कर रही है। सेना के अनुसार, हमास ने गाजा में कई जगहों पर अपने ठिकाने बना रखे हैं, जिन पर कार्रवाई जारी है। इस संघर्ष ने गाजा और इजरायल दोनों ही जगहों पर गंभीर मानवीय संकट पैदा कर दिया है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध रोकने की कोशिशें हो रही हैं, फिलहाल इस तनाव के कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Zabarmari Massacre by Islamic Terrorism VK News

Islamic Terrorism में 62 हजार की मौत, दुनिया खामोश क्यों ?

फुलानी चरमपंथी, जो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, नाइजीरिया के मध्य प्रांत में 2018 से ही ईसाई बहुल इलाकों में हमले कर रहे हैं। उनका मकसद ईसाइयों को उनकी जमीनों से बेदखल करना और इस्लामी प्रभुत्व स्थापित करना है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *