गाजा पट्टी में एक्शन में इजरायली सेना! होश उड़ा देंगी ये तस्वीरें
Israeli army shares pictures of ground attack in Gaza. इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी हमले की तस्वीरें साझा की हैं.
ग्राउंड ऑपरेशन के बीच इजरायली सेना का जोश हाई है. चुन-चुनकर हमास के आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है. रविवार, 5 नवंबर को भी करीब 47 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. इसी बीच इजरायली सेना ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें जवानों को फुल एक्शन मोड में देखा जा सकता है.
आईडीएफ ने फोटो शेयर करके लिखा- 'गाजा पट्टी में आईडीएफ बलों की जमीनी गतिविधि की तस्वीरें.'
वेस्ट बैंक में IDF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. दोनों तरफ से धुआंधार बमबारी की गई.
हमास के अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया कि उसके जेनिन बटालियन के सदस्यों ने वेस्ट बैंक शहर और शरणार्थी शिविर में प्रवेश करने वाली इजरायली सेना का सामना किया.
अमेरिका, यूरोप और दुनियाभर के विभिन्न देशों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हजारों की भीड़ सड़कों पर उतरकर युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर नारेबाजी कर रही है.
गाजा पट्टी के लोगों को 4 घंटे का वक्त दिया जाएगा ताकि वो उत्तर से दक्षिण की ओर प्रस्थान करे. IDF का कहना है कि वो गाजा पट्टी में अपना ऑपरेशन तेज करने वाली है.
IDF ने एक वीडियो जारी करके बताया है कि, हमास करीब 5 लाख लीटर ईंधन का इस्तेमाल अपने अंडरग्राउंड टनल के लिए करता है और सारी बिजली 24 घंटे आतंकियों को उपबल्ध कराई जाती है.