जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिला नोटों का पहाड़, Video देख उड़े होश

Judge Yashwant Varma VK News

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने Justice Yashwant Varma से जुड़े केस के अहम डॉक्युमेंट्स public domain में अपलोड कर दिए हैं। इनमें Chief Justice of India (CJI) और Delhi High Court के चीफ जस्टिस के बीच हुए official communication के अलावा, जस्टिस वर्मा द्वारा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजा गया जवाब भी शामिल है।

इतना ही नहीं एक वीडियो भी सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो आग वाले दिन का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जले हुए नोट कमरे में बिखरे हुए हैं। कमरे में ही कुछ बोरे दिखाई दे रहे हैं। ये सभी बोरे 500-500 के नोटों से भरे हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बात उस दिन की है जब Justice Varma के सरकारी bungalow में अचानक fire incident हो गया। उस वक्त वो out of town थे। घटना के बाद उनके PS (Personal Security Officer) ने PCR को कॉल किया।

Fire brigade की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान police और fire department के कर्मियों को बंगले के अंदर huge cash pile दिखाई दिया। खास बात ये थी कि ये cash partially burnt था। मामला सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा और फिर Supreme Court तक ले जाया गया।

Supreme Court का रिएक्शन

CJI ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए Supreme Court Collegium की urgent meeting बुलाई। इसमें Justice Yashwant Varma का ट्रांसफर Allahabad High Court किए जाने का फैसला लिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की independent investigation भी शुरू की। अब तक की findings को publicly available कर दिया गया है। इसमें अधजले नोटों की तस्वीरें भी शामिल हैं।

Dossier में क्या-क्या है?

🔹 14 मार्च की रात: जज के PS ने PCR को fire incident की जानकारी दी।
🔹 Fire brigade को अलग से कॉल नहीं किया गया।
🔹 15 मार्च की सुबह: Delhi Police Commissioner ने Delhi High Court Chief Justice को case details भेजीं। उस वक्त चीफ जस्टिस Lucknow में थे।
🔹 पुलिस कमिश्नर ने half-burnt cash की videos & photos भी भेजीं।
🔹 एक सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक, 15 मार्च को किसी ने कमरे से burnt debris साफ किया था।
🔹 जब Delhi High Court Chief Justice ने Justice Varma से बात की, तो उन्होंने cash के बारे में no knowledge होने की बात कही और कहा कि वह कमरा कई लोग इस्तेमाल करते हैं।
🔹 जब उन्हें video proof दिखाया गया, तो उन्होंने इसे conspiracy बताया।
🔹 Delhi High Court Chief Justice ने CJI को भेजी चिट्ठी में deep investigation की मांग की।
🔹 CJI के निर्देश पर Justice Varma के 6 months’ call records निकाले गए।
🔹 उन्हें निर्देश दिया गया कि वह अपने phone को dispose न करें और chats delete न करें।

अब आगे क्या?

Justice Yashwant Varma के cash pile मामले की जांच अब भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट इस केस को transparent और unbiased तरीके से probe कर रहा है। यह मामला judiciary की integrity के लिए एक बड़ा test बन सकता है।

Related post

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

India Pakistan War Meeting VK News

India Pakistan War जैसे हालात, बैठक में PM Modi का बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS (Chief of Defence Staff), तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री और NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, PM ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की “नापाक हरकत” का करारा जवाब दिया जाए।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *