19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब कल दूसरे फेज की वोटिंग होनी है. nवहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज 12 बजे कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP के सुब्रत पाठक से हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी BJP ने सुब्रत पाठक को ही मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला अब अखिलेश यादव से होगा और दोनों ही नेता आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे n1998 से 2019 तक का सफर nसाल 1967 में कन्नौज लोकसभा सीट अस्तित्व में आई, जिसके बाद कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित भी इस सीट से एक बार सांसद रह चुकी हैं. साल 1998 से 2019 तक लगातार इस सीट पर SP का ही कब्जा रहा है. साल 1998 में पहली बार SP से प्रदीप यादव सांसद चुने गए, 1999 मुलायम सिंह यादव ने कन्नौज से चुनाव जीता लेकिन बाद में उन्होंने ये सीट छोड़ दी और फिर अखिलेश यादव ने उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की. nnफिर इतिहास दोहराया जाएगाअब नया भविष्य बनाया जाएगा pic.twitter.com/eH0ZkFPIwCn— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 25, 2024nnnn2019 में BJP ने पटली बाजीnअखिलेश यादव ने 2004 में BSP के ठाकुर राजेश सिंह और 2009 लोकसभा चुनाव में BSP में महेश चंद्र वर्मा को हराकर जीत हासिल की. साल 2014 में इस सीट से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा और मोदी सरकार के आने पर BJP के सुब्रत पाठक को हरा दिया, लेकिन 2019 में बाज़ी पलटी और BJP के सुब्रत पाठक ने कन्नौज से जीत दर्ज कर डिंपल यादव से हार का बदला ले लिया. nकन्नौज मे कितने मतदाता? nकन्नौज लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख मतदाता है, जिसमें मुस्लिम और यादव समुदाय काफी मज़बूत है जो जीत में अहम भूमिका निभाता है. इनके अलावा 2.5 दलित, दस फीसद राजपूत और 15 फीसद ब्राह्मण मतदाता है.



