BJP पर Kejriwal का गुंडागर्दी करने का आरोप, Sandeep Dikshit ने किया पलटवार

Arvind Kejriwal VK News

Delhi Election 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,“जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, BJP की सीटें कम हो रही हैं और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। यही वजह है कि पूरी BJP घबराई हुई है।

लोगों पर उनके गुंडों द्वारा हमला किया जा रहा है और उन्हें पीटा जा रहा है। पुलिस को कोई action न लेने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनाव पहले कभी नहीं देखा।”

अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा,“दिल्ली इस गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। हम आज एक नया hashtag campaign लॉन्च कर रहे हैं। अगर आपके साथ कोई दुर्व्यवहार, हमला या कुछ भी गलत होता है, तो इस hashtag का इस्तेमाल करके X पर tweet करें।”

वहीं, New Delhi Assembly seat से Congress उम्मीदवार Sandeep Dikshit ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,“अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि प्रशासन किसी पार्टी की मदद कर रहा है, तो मैं Election Commission से आग्रह करता हूं कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाए।

हमारे इलाकों में BJP और AAP दोनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हमने पुलिस को बुलाया, लेकिन मुझे लगता है कि BJP और AAP दोनों की समस्या ये है कि इनके पास स्थानीय कार्यकर्ता नहीं हैं। इनकी campaign में शामिल ज़्यादातर लोग paid volunteers हैं।”

उन्होंने Arvind Kejriwal को नसीहत देते हुए कहा,“AAP को चुनाव में स्थानीय कार्यकर्ताओं को शामिल करना चाहिए, ताकि campaign ज़मीन से जुड़े लोगों के जरिए हो सके।” जैसे-जैसे Delhi Election 2025 नजदीक आ रहा है, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। विपक्षी दल एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *