बड़ी ख़बरें

Arvind Kejriwal चुनावी हिंदू हैं- प्रदीप भंडारी

Delhi Election 2025: BJP नेता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने एक तीखा हमला करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल सिर्फ चुनावी हिंदू हैं। उनकी और उनके गुरु राहुल गांधी की राजनीति तुष्टिकरण की बुनियाद पर आधारित है।”

भंडारी ने आगे कहा, “जिसे रामायण का अल्प ज्ञान हो, जो रटने के बाद भी इसे ठीक से जनता के सामने नहीं रख सका, वो आज सनातन धर्म की व्याख्या कर रहा है। इनके इतिहास को देखिए, उनकी दादी या नानी कहती थीं कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बनना चाहिए।”

भंडारी ने आरोप लगाया कि “केजरीवाल पहले दिल्ली की हर जमीन वक्फ बोर्ड को देने की बात करते थे। आज उनका ‘चुनावी हिंदू’ चेहरा जनता के सामने उजागर हो चुका है। जिसे रामायण की सही जानकारी नहीं, जिसे अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर से समस्या है, और जो रोहिंग्या का समर्थन करता है—वह नेता न केवल सनातन के खिलाफ है बल्कि हिंदू और देश की एकता के भी खिलाफ है।”

उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “ये वही नेता हैं जिन्हें दस साल तक किसी पुजारी की याद नहीं आती। उनकी प्राथमिकता तुष्टिकरण और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है। यह दिल्ली और देश की जनता अब समझ चुकी है।”

बता दें कि, BJP दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला कर रही है। केजरीवाल ने हाल ही में एक सभा में रामायण को लेकर बयान दिया था। इसी बयान को लेकर BJP केजरीवाल को निशाने पर ले रही है।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *