Kejriwal ने झुग्गीवासियों को भड़काने का काम किया- Virendra Sachdeva

virendra sachdeva VK News

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को केवल भड़काने और धोखा देने का काम किया है। सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल सरकार ने गरीबों के पक्के मकानों के सपने को कभी हकीकत में बदलने की कोशिश नहीं की।”

अमित शाह का वादा

सचदेवा ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, “गृह मंत्री ने कल साफ शब्दों में कहा कि दिल्ली में हर झुग्गीवासी को पक्का मकान मिलेगा। डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य दोनों में BJP की सरकार) दिल्ली के झुग्गीवासियों का जीवन स्तर बेहतर बनाएगी। हम अपने वादे को पूरा करके दिखाएंगे, जो केजरीवाल सरकार नहीं कर पाई।”

केजरीवाल सरकार पर आरोप

सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने झुग्गीवासियों को केवल vote bank की तरह इस्तेमाल किया। “वादा तो किया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हुआ। हर बार झुग्गीवासियों को नए आश्वासन दिए गए, लेकिन वे सिर्फ political propaganda निकले।”

BJP का वादा

दिल्ली BJP का दावा है कि अगर उन्हें राजधानी में सत्ता मिलती है, तो हर झुग्गीवासी को पक्का मकान देकर उनकी जिंदगी में सुधार किया जाएगा। सचदेवा ने कहा, “हम सिर्फ वादे नहीं, काम करने में यकीन रखते हैं। डबल इंजन की सरकार दिल्ली के हर गरीब परिवार की quality of life को बेहतर बनाएगी।”

दिल्ली में झुग्गीवासियों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। ऐसे में देखना होगा कि जनता इन वादों पर कितना भरोसा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *